शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए स्कूल लिस्ट कैसे देखें? | Shala Darpan Internship School List

शाला दर्पण पर इंटर्नशिप 2023-24 : राजस्थान सरकार में B.Ed करने वाले विद्यार्थियों के लिए शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं | आवेदक शाला दर्पण पर जाकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है दोस्तों इस आर्टिकल मैंने आपको Shala Darpan Internship School List कैसे देखते है, इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी बताई गई है |

Shala Darpan Internship School List

B.Ed करने वाले प्रथम वर्ष के लिए शाला दर्पण इंटर्नशिप के आवेदन 5 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक भरे जा सकते हैं इसलिए जो भी आवेदन शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है | आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है |

Shala Darpan Internship School List कैसे देखे

  • शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए स्कूल लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://rajshaladarpan.nic.in/

Shala Darpan Internship

  • इसके बाद आपको Institute List पे क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको जिला, कोर्स का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपके Shala Darpan Internship School List pdf दिखाई देगी

ये भी पढ़े –

बेरोजगारी भत्ता इंटर्नशिप फॉर्म 

Shala Darpan Internship के लिए आवेदन कैसे करे?

  • शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको इंटर्नशिप पर क्लिक करना है
  • इंटर्नशिप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने candidate login का एक ऑप्शन दिखाई देता जिस पर आपको क्लिक कर देना है

shala darpan candidate login

  • इसके बाद आपको user name और password दर्ज कर login करना है
  • इसके बाद इंटर्नशिप का फॉर्म खुल जाएगा
  • इंटर्नशिप फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी और स्कूल का चयन कर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन अप्रूव होने के बाद में आप अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित स्कूलों में रिपोर्टिंग कर सकते हैं

Shala Darpan Internship School List Pdf Download

Shala Darpan Internship School List pdfClick Here
Shala Darpan Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment